UP चुनाव: RPN के BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी-जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह 25 जनवरी को कांग्रेस छोड़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह 25 जनवरी को कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. उनके बीजेपी में जाने के बाद भी कांग्रेस में इस्तीफे का सिलसिला जारी है. कांग्रेस की तरफ से पडरौना विधानसभा से घोषित प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने 25 जनवरी को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा कांग्रेस के कुशीनगर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी है.
मनीष जायसवाल ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक लेटर लिख अपने फैसले के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वह वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
मनीष ने पार्टी का आभार जरूर जताया है, लेकिन कांग्रेस छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने लेटर में कहा कि वह अपना टिकट वापस करने के साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग पत्र दे रहे हैं.
वहीं, कांग्रेस के कुशीनगर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी अजय कुमार लल्लू को लेटर लिख अपने फैसले के बारे में अवगत कराया है.
उन्होंने लेटर में लिखा, “मैं राजकुमार सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुशीनगर (यूपी) कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्याग पत्र देता हूं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरपीएन सिंह के साथ उनके दो साथी ने पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया है, अब एक प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष के इस्तीफे ने इस बिखराव को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी कांग्रेस को एक ही दिन में बड़े झटके लगे हैं.
कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए आरपीएन सिंह, UP विधानसभा चुनाव में पड़ेगा असर?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT