UP चुनाव रिजल्ट: रुझानों में BJP को बहुमत पर SP बोली- ‘डटे रहो!’, क्या बदल जाएगा ट्रेंड?
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी खेमे की खुशियों में इजाफा देखने को मिल रहा है.…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी खेमे की खुशियों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि रुझानों में फिलहाल बीजेपी+ 260 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अब तक एसपी+ को 123 सीटें मिली हैं. रुझानों में बीजेपी+ को मिली बहुमत के बीच एसपी ने अपनी पार्टी और सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं से एक अपील की है.
एसपी ने ट्वीट कर कहा है,
“सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डटे रहें, अंत में लोकतंत्रण जीतेगा और परिणाम एसपी गठबंधन के पक्ष में होंगे.”
समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 10, 2022
इसके अलावा एसपी ने ट्वीट कर कहा है, “ये रुझान प्रामाणिक नहीं हैं ,परसेप्शन बनाया जा रहा है कि बीजेपी जीत रही है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ा जा सके और 3 बजे के बाद बेईमानी को मूर्त रूप दिया जा सके. कार्यकर्ताओं से अपील है कि आखिरी परिणामों तक मौके पर डटे रहें!.”
आपको बता दें करहल सीट पर चौथे राउंड की गिनती तक एसपी चीफ अखिलेश यादव को 20561 वोट, जबकि बीजेपी के एसपी सिंह बघेल को 6684 वोट मिले हैं.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर सदर रिजल्ट: सीएम योगी बनाम चंद्रशेखर आजाद, जानें अबतक किसे कितने वोट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT