UP चुनाव रिजल्ट: मुख्तार के बेटे से लेकर राजा भैया तक, जानें बाहुबलियों का हाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई बाहुबलियों की साख दांव पर लगी है. इस बीच आपको बता देते हैं शुरुआती रुझान में प्रतापगढ़ की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कई बाहुबलियों की साख दांव पर लगी है. इस बीच आपको बता देते हैं शुरुआती रुझान में प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुलशन यादव से फिलहाल आगे चल रहे हैं. वहीं, मऊ विधानसभा सीट से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी बीजेपी प्रत्याशी अशोक सिंह से आगे चल रहे हैं.
आपको बता दें कि शुरुआती रुझानों में नौतनवा विधानसभा सीट से बाहुबली नेता और बीएसपी प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह फिलहाल पीछे चल रहे हैं.
पिछले चुनाव में क्या थे नतीजे?
-
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की 403 सीटों में से 325 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिली थी. अकेले बीजेपी को 312 सीटें मिली थीं.
एसपी और कांग्रेस ने यह चुनाव साथ मिलकर लड़ा था. इस गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें 47 सीटें एसपी के खाते में गई थीं, जबकि कांग्रेस को 7 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा बीएसपी के पास 19 सीटें गई थीं.
UP चुनाव: रुझानों के बीच अखिलेश बोले- लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT