SP कर रही तुष्टीकरण की राजनीति, BJP को मजहब की पॉलिटिक्स स्वीकार नहीं: राजनाथ
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने 5 फरवरी को मथुरा और आगरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.…
ADVERTISEMENT
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने 5 फरवरी को मथुरा और आगरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.
राजनाथ ने अपने संबोधन में कहा, ”मैं योगी (आदित्यनाथ) जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छी कानून और व्यवस्था दी है. गुंडे और माफिया आजकल जेल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”
उन्होंने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ”समाजवादी पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज बनाने के लिए होनी चाहिए. मजहब और जाति की राजनीति भाजपा को स्वीकार नहीं है.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”नए भारत का निर्माण तभी होगा जब नए उत्तर प्रदेश का निर्माण होगा. यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है.”
”पहले उत्तर प्रदेश में 2-4 मेडिकल कॉलेज थे. आज हम लोगों ने फैसला किया है कि यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा. 59 मेडिकल कॉलेज या तो बन गए हैं या तो निर्माणाधीन हैं. प्रदेश में एक भी ऐसा जिला नहीं शेष रहेगा, जहां मेडिकल कॉलेज न खुला हो.
ADVERTISEMENT
”कोरोना काल में भी हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. जितनी तेजी से टीकाकरण इस देश में हुआ है, वह कहीं और नहीं हुआ है.”
राजनाथ ने कहा, ”भारत अब कमजोर भारत नहीं रह गया है. उरी और पुलवामा की घटना के बाद हमारी सेना के जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकवादी ठिकानों का सफाया कर दिया. भारत की सेना आतंकवादियों को इस पार मार सकती है और उस पार भी मार सकती है.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: राजनाथ बोले- ‘बीजेपी को जातिवाद, क्षेत्रवाद और सांप्रदायिकता स्वीकार नहीं’
ADVERTISEMENT