PM मोदी ने काशी में बताया, 5 साल में क्यों नहीं बदलनी चाहिए सरकार, जाति-परिवार पर भी बोले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन यानी 5 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन यानी 5 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मेरी पार्टी ने मुझे यहां भेजा है. आपने मुझे अपना बना लिया है. आपके मन में कोई विचार आता होगा, मुझे शायद सूचित भी नहीं करना पड़ता होगा…शायद कोई आत्मिक संबंध है, जिससे मुझे पता चल जाता है.”
उन्होंने कहा, “आज जो भी मैं कुछ कर पा रहा हूं उसमें देशवासियों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने देश को एक स्थिर सरकार दी है.”
उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“हमारे यहां यूपी में ऐसी प्रथा चल रही है कि यहां तो पांच साल के बाद सरकार बदलती है. यह कोई गर्व का विषय है क्या? यह गर्व का विषय का नहीं है. हमें स्थिरता और निरंतरता चाहिए. जब स्थिरता होती है तो आप उस सरकार से हिसाब मांग सकते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को स्थिरता और निरंतरता चाहिए.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “मुझे 20 सालों तक सरकार के प्रमुख के रूप में सेवा करने का मौका मिला. मेरे परिवार का एक भी व्यक्ति राजनीति में नहीं है. मेरी अपनी कोई जाति नहीं है.”
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “यूपी में भारत के आर्थिक परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता है. 10-15 साल में यूपी भारत का ड्राइविंग फोर्स हो जाएगा. यूपी इकोनॉमी का बहुत बड़ा ताकत बन जाएगा.”
UP चुनाव: PM बोले- भारत 2 साल से 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा, इसे देखकर दुनिया हैरान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT