यूपी को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हो: पीएम मोदी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 4 मार्च को मिर्जापुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को जमकर निशाने पर लिया.

पीएम मोदी ने कहा, “छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है. अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है. घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है.”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हुआ हो. उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो ईमानदार हो. उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो विकास के लिए दिन-रात मेहनत करना जानता हो.”

पीएम ने कहा, “मिर्जापुर और यूपी का विकास देश के विकास को गति देता है. भारत का सामर्थ्य और बढ़ाने के लिए मिर्जापुर और भदोही के लोगों का एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में पड़ना बहुत जरूरी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विपक्ष पर निशाने साधते हुए उन्होंंने कहा, “ये जो घोर परिवारवादी हैं, इनके इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है. इनका इतिहास हजारों-करोड़ के घोटालों का है, यूपी को लूटने का है. इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने का है, दंगाइयों को मदद करने का है.”

मोदी ने कहा, “पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है. ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं.”

उन्होंने कहा, “जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया है. अब आपके पास उनको सजा देने का मौका है. आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए.”

पीएम ने कहा, “घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाए. भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं. पांच साल में योगी जी ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “भदोही हो, मिर्जापुर हो ये पूरा क्षेत्र अद्भुत कलाकारों, बुनकरों और शिल्पकारों के लिए जाना पहचाना गया है. लेकिन इतने वर्षों तक घोर परिवारवादियों ने इनके विकास के बारे में कभी सोचा तक नहीं.”

UP चुनाव: 6 फेज की वोटिंग के बाद क्या है बीजेपी की स्थिति? CM योगी ने किया ये दावा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT