मुरादाबाद: SP ने लगाया हजारों की संख्या में खाली मतपत्र पकड़े जाने का आरोप, क्या है मामला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) लगातार चुनाव आयोग से शिकायतें कर रही हैं. इसी क्रम में 9 मार्च को एसपी ने मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा क्षेत्र से ‘हजारों की संख्या में खाली मतपत्र पकड़े जाने’ की शिकायत की है.

एसपी ने ट्वीट कर कहा है, “मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से एसपी प्रत्याशी ने हजारों की संख्या में खाली मतपत्र पकड़े हैं. इन मतपत्रों को बिलारी तहसीलदार मतगणना केंद्र पर क्यों और किसके कहने पर लेकर गए थे? क्या उद्देश्य था? चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करे.”

वहीं इस मामले में मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा,

“बिलारी विधानसभा सीट में कुल 2300 पोस्टल बैलेट दिए गए थे, जिसमें 851 प्रयोग हुआ था और 1449 अनयूज्ड पोस्टल बैलेट पेपर थे. अनयूज्ड पोस्टल बैलेट पेपर का तरीका यह होता है कि जब हमारी पूरी तरह से काउंटिंग सपन्न हो जाती है, उसके बाद उसे सील करके स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दिया जाता है. वो प्रक्रिया कल होनी है. जो (पोस्टल बैलेट पेपर) बचे थे उसे लेकर यहां आए थे. जिसको एसपी के लोगों ने रोका था. उन लोगों से बात हो गई है, उसे स्ट्रॉन्ग रूम में भिजवा दिया गया है. उन्होंने (एसपी प्रत्याशी) ने अपनी एक आपत्ति भी दर्ज कराई है, जिस पर हम लोग उसका परीक्षण करेंगे.”

शैलेन्द्र कुमार सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “पोस्टल बैलेट पेपर को काउंट करने के बाद पेटियों में रखा जाता है. पेटियों का प्रयोग बैलेट पेपर को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए किया जाता है. यह उनकी आपत्ति थी, इसे देखते हुए यहां से हटा लिया गया है.”

‘लाठी पर तेल लगाकर बैठे हैं नौजवान’, काउंटिंग से पहले SP नेता ने प्रशासन को दी चेतावनी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT