मायावती बोलीं- ‘योगी का मठ किसी बंगले से कम नहीं’, मिला जवाब- ‘तब विमान से सैंडल मंगाए गए’
यूपी विधानसभा चुनावों में वोटिंग की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, एक-दूसरे पर नेताओं के कटाक्ष तीखे होने लगे हैं. एक-दूसरे के घेरने की…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों में वोटिंग की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, एक-दूसरे पर नेताओं के कटाक्ष तीखे होने लगे हैं. एक-दूसरे के घेरने की कोशिश में लगातार निजी आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी की एक झलक बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच हुए ट्विटर वॉर में भी देखने को मिली है. मायावती ने जहां ट्वीट कर गोरखपुर स्थित मठ की तुलना बंगले से की है, तो सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस के हैंडल से सरकारी विमान से सैंडल मंगाए जाने का जिक्र किया गया है.
असल में सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में अपने एक कार्यक्रम के दौरान आरोप लगाया था कि पहले के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने अपने लिए बंगले बनवाए. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनवाए. इसी पर पलटवार करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर इसके जवाब में गोरखपुर मठ का जिक्र किया.
मायावती ने ट्वीट में लिखा, ‘शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है. यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
1. शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ जहाँ वो अधिकांश निवास करते हैं, वो कोई बड़े बगंले से कम नहीं है। यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) January 23, 2022
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘साथ ही, यह भी बेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्यों का भी कुछ उल्लेख कर देते क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है.’
मायावती ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘ बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला. लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई.’
जवाब में योगी आदित्यनाथ ऑफिस हैंडल से आया ‘सैंडल’ वाला ट्वीट
अब मायावती ने जब वार किया, तो इसका पलटवार तो होना ही था. सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से मायावती के ट्वीट का जवाब दिया गया. इसमें लिखा गया. ‘बहन जी! बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षपीठ में ऋषियों-संतों एवं स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिवीरों की स्मृतियों को संजोया गया है. हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिर हैं. ‘सामाजिक न्याय’ का यह केन्द्र सबके कल्याण हेतु अहर्निश क्रियाशील है. कभी आइए, शांति मिलेगी.’
ADVERTISEMENT
बहन जी!
बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षपीठ में ऋषियों-संतों एवं स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिवीरों की स्मृतियों को संजोया गया है। हिन्दू देवी-देवताओं के मंदिर हैं।
'सामाजिक न्याय' का यह केन्द्र सबके कल्याण हेतु अहर्निश क्रियाशील है।
कभी आइए, शांति मिलेगी।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 23, 2022
अगले ट्वीट में लिखा गया, ‘एक तरफ मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने कोरोना काल में सरकारी विमान को प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा हेतु समर्पित किया. वहीं, दूसरी तरफ व्यक्तिगत वैभव के लिए राजकीय संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए सरकारी विमान से सैंडल मंगवाया गया था. फर्क साफ है!’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT