मौलाना तौकीर की बहू BJP में शामिल, बोलीं- ‘बीजेपी शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित’

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी इन दिनों प्रभावशाली लोगों को अपने पार्टी में शामिल कर रही है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव के बाद अब बरेली के मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने बीजेपी ज्वॉइन की है. बता दें कि मौलाना तौकीर रजा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को अपनी छोटी बहन बताते हैं.

निदा खान ने बीजेपी ज्वॉइन करते हुए यूपी तक से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में ही मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा, “बीजेपी के तीन तलाक का मुद्दा बीजेपी को सपोर्ट करने का टर्निंग प्वाइंट था. बीजेपी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाकर महिलाओं को जो सुरक्षा दी है वह इस बार चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा.”

निदा खान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने नारा जरूर दिया- ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’, लेकिन कोई काम नहीं किया.”

उन्होंने कहा, “मेरे ससुर तौकीर रजा 15 दिन पहले कांग्रेस में आए हैं लेकिन मैंने हमेशा ही बीजेपी का समर्थन किया है क्योंकि बीजेपी ने मुस्लिम महिलाओं की सशक्तिकरण पर काम किया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने शायर मुनव्वर राणा पर निशाने साधते हुए कहा, “इतने साल बीजेपी सरकार रही, लेकिन मुसलमानों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई. शायर मुनव्वर राना जैसे आज मुखर होकर बोल रहे हैं, वैसे पहले भी बोलते. आज तक उन्होंने पलायन नहीं किया, लेकिन आज इलेक्शन आते ही ऐसे बयान देना सिर्फ गुमराह करने की बात है.”

बता दें कि 29 जनवरी को मुनव्वर राणा ने कहा था, “उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ अगर दोबारा मुख्यमंत्री बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली, कोलकाता चला जाऊंगा. अपनी मिट्टी को छोड़ना दुख तो देगा, लेकिन जब घोंसला खतरे में हो तो चिड़िया भी अपना आशियाना छोड़ जाती है.”

UP चुनाव: मुनव्वर राणा बोले- ‘योगी अगर दोबारा सीएम बने तो मैं यूपी छोड़ दूंगा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT