UP चुनाव: लखनऊ पहुंचीं ममता, अखिलेश बोले- ‘बंगाल में मिलकर हराया था, अब UP में हराएंगे’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंचीं. समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर ममता का स्वागत किया. एसपी ने इस दौरान का एक वीडियो ट्वीट किया है.

इसके अलावा एसपी चीफ ने ममता का स्वागत करते हुए ट्वीट कर कहा, ”बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे. दीदी से अपना वादा है, हम फिर जीतकर आएंगे. यूपी में दीदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!”

बनर्जी ने लखनऊ रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा था, ‘‘ अखिलेश यादव ने मुझे वहां आने और एसपी के लिए प्रचार करने का न्योता दिया है. हम (तृणमूल कांग्रेस) चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारे और अखिलेश यादव जीतें. हम सभी को बीजेपी के खिलाफ संघर्ष में उनका साथ देना चाहिए. यही कारण है कि हमने इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.’’

बनर्जी ने कहा कि वह फरवरी में बाद में वाराणसी जाएंगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस घटनाक्रम पर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सवाल किया कि क्या एसपी चुनाव बाद हिंसा का समर्थन करती है, जो पिछले साल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद राज्य में हुई.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘बीजेपी उत्तर प्रदेश में सत्ता में लौटेगी और हम जानना चाहेंगे कि क्या समाजवादी पार्टी उस चुनाव बाद हिंसा का समर्थन करती है जो बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने की थी. अगर नहीं, तो एसपी को उसकी निंदा करनी चाहिए.’’

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान एसपी ने चुनाव नहीं लड़ा था और उसने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया था. अखिलेश यादव के बनर्जी के साथ अच्छे संबंध हैं. वह जनवरी, 2019 में तृणमूल सुप्रीमो की ओर से आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भी शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENT

‘आलू से वोदका बन सकती है या नहीं’, चर्चा में है अखिलेश का ‘वोदका फैक्ट्री’ वाला बयान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT