UP चुनाव 2022: क्या अनुप्रिया पटेल BJP पर बना रहीं दबाव? जानें कितने सीटों की मांग की
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान समेत अन्य विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद बीजेपी के अंदर हलचल तेज हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और अपनी पार्टी की तरफ से सीटों की मांग रखी.
सूत्रों के अनुसार, अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी से 36 सीटों की मांग की है, जिनमें पूर्वांचल के अलावा अवध, बुंदेलखंड और कानपुर क्षेत्र की सीटें शामिल हैं.
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में में जब अमित शाह ने गठबंधन बनाया था उस दौरान अपना दल (एस) ने 17 सीटें की मांग की थी, लेकिन तब अपना दल (एस) को बीजेपी ने 11 सीटें दी थीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा था. 11 सीटों में अपना दल (एस) 9 सीट जीत कर आई थी. खबर है कि इस बार अपना दल (एस) की मांग 3 गुणे से भी ज्यादा है और पार्टी को लगता है कि कम से कम 2 दर्जन सीटों पर उनका मजबूत दावा है.
गौरतलब है कि अपना दल (एस) की तरफ से बुधवार को अनुप्रिया पटेल की मुलाकात बीजेपी यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से हुई थी जबकि गुरुवार को बीजेपी की मीटिंग के बाद सहयोगी दलों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग प्रस्तावित है. उम्मीद है कि सीटों को लेकर अनुप्रिया पटेल के साथ एक दो दिनों में आखिरी फैसला हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP इलेक्शन: अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT