अपराधियों के सामने दुम दबाकर गिघियाने वाले नहीं चला सकते सत्ता: CM योगी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के सियासी हमले अपने विरोधियों पर तेज होते जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार, 29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के छपरौली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला.
सीएम योगी ने कहा,
“भाइयो-बहनो काम करने के लिए दम चाहिए. अपराधियों के सामने जो लोग दुम दबाकर के गिघियाते थे, वे लोग सत्ता का संचालन नहीं कर सकते, बोलो उन्हें अपने परिवार का ही संचालन कर लें. उन लोगों को सत्ता से दूर ही रखना.”
योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “एसपी और उसके गठबंधन को वोट देने का मतलब, मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए लोगों का अपमान करना होगा. जब दंगे हो रहे थे, तब इन लोगों का कोई अता-पता नहीं था. ये लोग चीनी मिल भी नहीं लगा पा रहे थे, किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान भी नहीं कर रहे थे, नौजवानों को नौकरी भी नहीं देते थे, बेटियों को सुरक्षा नहीं देते थे, कांवड़ यात्रा भी नहीं होने थे.”
सीएम योगी ने कहा, “भगवान कृष्ण उनके सपने में आकर कोसते होंगे, कहते होंगे अरे कैसे व्यक्ति हो भई, कुछ तो लोक-लाज कर लो, जब सत्ता सौंपी थी तो मेरे कोसीकलां में दंगा कराते थे. जब सत्ता सौंपी थी तो जवाहर बाग की घटना कराते थे, नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते थे और अब गुमराह कर रहे हो कि भगवान कृष्ण मेरे सपने में आएंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी के इस बयान को एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, अखिलेश ने कुछ दिन पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था, “रात में हमारे सपने में आए थे भगवान कृष्ण जी, कह रहे थे कि आपकी सरकार बनने वाली है. एक बार नहीं आए, हर दिन आते हैं.”
सीएम योगी ने आगे कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कृष्ण भक्त तो हम लोग हैं. भगवान कृष्ण हमारे सपने में जरूर आएंगे, वहां तो कंस ही आएगा.”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “सचिन और गौरव जैसे युवकों की हत्या इसलिए हो जाती है, क्योंकि वे अपनी बहन की रक्षा करने के लिए गए थे. 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे मुजफ्फरनगर दंगों में और 1500 से अधिक हिंदुओं को जेल में बंद कर दिया था. एसपी की यही पहचान है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुजफ्फरनगर के किसानों पर, कभी मुजफ्फरनगर के नौजवानों पर गोली चलाकर के और कभी अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाने का पाप भी और उसका दाग भी इनकी टोपी पर लगा हुआ है. निर्दोष रामभक्तों के खून से भी इनकी टोपी रंगी हुई है.”
ADVERTISEMENT
SP ने गाजियाबाद में हज हाउस बनाया था, BJP ने कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया: CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT