गोसाईगंज से SP-BJP समर्थक हुए आमने-सामने, चली गोलियां, हुई पत्थरबाजी
शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की हत्या के मामले के बाद अब यूपी चुनाव में एक बार फिर हिंसक गतिविधियां सामने आई हैं.…
ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की हत्या के मामले के बाद अब यूपी चुनाव में एक बार फिर हिंसक गतिविधियां सामने आई हैं. बता दें कि अयोध्या जिले की गोसाईगंज विधानसभा सीट से एसपी प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थकों के बीच शुक्रवार को जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अभय सिंह के काफिले पर उनियार से जाहना बाजार जाते समय महाराजगंज थाना क्षेत्र के मियोपुर बाजार में हमला किया गया. इस संबंध में एसपी प्रत्याशी की तरफ से महाराजगंज थाने में शिकायत दी गई है.
अभय सिंह के फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस-प्रशासन विरोधी दलों से मिल चुका है. उन्होंने दावा किया है कि विरोधी प्रत्याशी हार रहे हैं, इसलिए ऐसा किया जा रहा है.
दूसरे पक्ष ने भी अभय सिंह पर लगाया हमले का आरोप
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले के बाद अब दूसरे पक्ष ने भी एसपी प्रत्याशी पर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया गया है कि थाना महराजगंज के नेव कबीरपुर चौराहे पर बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए प्रचार कर रही गाड़ियों के साथ की तोड़ फोड़ की गई और चार-पांच राउंड फायरिंग भी की गई.बीजेपी नेता विकास सिंह के काफिले पर फायरिंग का आरोप लगाया जा रहा है. दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि फायरिंग अभय सिंह कर रहे थे.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में अयोध्या के एसएसपी ने बताया,
ADVERTISEMENT
“थाना महराजगंज क्षेत्र में कबीरपुर चौराहे के पास एक पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक और दूसरी पार्टी के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्षों का आरोप है कि एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना हुई. दोनों पक्षों से किसी को किसी तरह की इंजरी नहीं हुई है. दोनों पक्षों ने बताया है कि एक-एक दो लोगों को मामूली चोटें लगी हैं.”
शैलेश कुमार पांडेय
एसएसपी ने आगे बताया, “मीडिया में कई जगह भ्रामक चीजें फैलाई जा रही हैं. गाड़ियों के शीशे टूटे हैं, अब इसकी जांच की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था है. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: तीसरे फेज में अखिलेश-शिवपाल-एसपी बघेल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
ADVERTISEMENT