प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर स्टांप पेपर पर बनाया शर्त एग्रीमेंट, एक्शन में आई पुलिस

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नंद किशोर गुर्जर और मदन भैया की हार-जीत को लेकर स्टांप पेपर पर बनाए गए शर्त के एग्रीमेंट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है.

प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर 18 हजार रुपये की शर्त लगाने वाले दोनों युवकों को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक अमित और इकबाल लोनी के लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी के रहने वाले हैं.

दोनों युवकों की ओर से एग्रीमेंट में लिखा गया था, “11 फरवरी, 2022 को 10 फरवरी को हुए लोनी विधानसभा चुनाव में दो पक्षों के मध्य शर्त अनुबंध पत्र का निर्माण हुआ है. अमित बैसला पुत्र रघुवीर बसंल निवासी लक्ष्मी गार्डन लोनी का दाव है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर विजयी होंगे, जबकि इकबाल पुत्र वहीद निवासी लक्ष्मी गार्डन का कहना है कि इस चुनाव में एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया विजयी होंगे.”

एग्रीमेंट में आगे कहा गया था, “इसी बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से 18 हजार रुपये की शर्त तय की गई है.”

एग्रीमेंट के अनुसार, शर्त की रकम लेने का दिन 15 मार्च, 2022 तय किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP इलेक्शन: अखिलेश बोले- ‘पहले फेज के बाद BJP नेताओं की भाषा बदल गई’

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT