UP चुनाव: चौथे फेज की वोटिंग को लेकर PM मोदी, CM योगी, अखिलेश, प्रियंका ने की ये अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण के तहत बुधवार को राज्य के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने वोटरों से अपील की है.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा,
“उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.”
नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2022
लोगों से मतदान करने की अपील कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है. भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. अतः ध्यान रहे…पहले मतदान फिर जलपान.”
उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है।
भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
अतः ध्यान रहे…
पहले मतदान फिर जलपान
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 23, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट किया, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें…नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!”
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें… नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें! pic.twitter.com/kcJXnxWqkq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2022
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, “यूपी के मेरे प्यारे बहनो-भाइयो आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी, लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा, सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी यूपी की बेहतरी संभव है. प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें.”
उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों
आपको मुद्दों से भटकाने की लाख कोशिशें होंगी। लेकिन आपका वोट अगर रोजगार, रोजी-रोटी, अच्छी शिक्षा व सेहत, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पड़ेगा, तभी उत्तरप्रदेश की बेहतरी संभव है।
प्रदेश को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जिम्मेदारी से मतदान करें।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 23, 2022
बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, “आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी ने आज लखनऊ में मतदान किया और सभी से लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए वोट करने की अपील की.”
ADVERTISEMENT
आदरणीय बहन सुश्री @Mayawati जी ने आज लखनऊ में मतदान किया और सभी से लोकतंत्र के पर्व को मनाते हुए वोट करने की अपील की।@bspindia pic.twitter.com/JiY7obkQ8P
— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) February 23, 2022
आपको बता दें कि जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, लखनऊ, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा शामिल हैं.
एसपी नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे: मायावती
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT