सिराथू: केशव मौर्य के सामने उतरीं ‘तीन बहुएं’, SP गठबंधन की महिला ब्रिगेड ने दिखाया दम
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच 25 फरवरी को पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सिराथू में समाजवादी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच 25 फरवरी को पूर्व सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सिराथू में समाजवादी पार्टी (एसपी) के ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.
एसपी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने अपने संबोधन में कहा, ”इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं. सिराथू की बहू पल्लवी पटेल जी. इलाहाबाद की बहू जया बच्चन जी और उत्तर प्रदेश की बहू मैं डिंपल यादव.”
बता दें कि कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी के तौर पर पल्लवी पटेल चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता केशव प्रसाद मौर्य से है.
डिंपल ने सिराथू में कहा, ”सिराथू की जनता ने अपने बेटे को तो देख लिया, उन्होंने धोखा दे दिया. इस बार सिराथू की बहू को जनता मौका देने वाली है. परिवार कैसे चलाना है और दुख दर्द क्या होता है वो जानती हैं. आप सब की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा, ”पल्लवी पटेल जी जमीन से जुड़ी हैं आपके सम्मान के लिए जमीन पर तो बैठ जाएंगी लेकिन कभी स्टूल पर नहीं बैठेंगी.”
डिंपल ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ”किसान के दो बेटे होते हैं एक बेटा फौज में जाकर देश की सेवा करता है और दूसरा बेटा खेती करता है. बीजेपी ने सेना की भर्ती नहीं निकाली तो एक बेटा सेना में जा नहीं सकता और दूसरा बेटा छुट्टा पशुओं से खेतों की चौकीदारी कर रहा है.”
ADVERTISEMENT
वहीं, जया बच्चन ने अपने संबोधन में कहा, ”मैं अपने आपको यूपी की बड़ी बहू मानती हूं, डिंपल जी छोटी बहू हैं. अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़े थे तब मैंने जनता से कहा था कि मुंह दिखाई में अपनी बहू को वोट दीजिए. अपनी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया की भी लाज रख लीजिए और पल्लवी पटेल जी को वोट दीजिए.”
BJP की सरकार बनी तो योगी CM होंगे या कोई और? जानें केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT