यूपी चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया, मनमोहन और राहुल समेत 30 नेता शामिल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और कई अन्य नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सोमवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी.

इस सूची में मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भी शामिल हैं.

गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन 23 प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने अगस्त, 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अगर कांग्रेस सही रास्ते पर होती तो शायद आज बीजेपी न होती: अखिलेश यादव

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT