UP चुनाव: सोनिया बोलीं- ‘पांच साल में BJP ने अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ काम नहीं किया’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की सियासी लड़ाई के बीच सोमवार, 21 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया.

सोनिया ने रायबरेली के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आने वाली 23 फरवरी को आपके सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पांच साल आपने ऐसी सरकार देखी जिसने अलगाव पैदा करने के अलावा कुछ काम नहीं किया.”

आवारा पशुओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, “किसानों को इन पांच सालों में न तो फसलों का दाम मिला, न खाद मिली और न ही सिंचाई की सुविधाएं मिलीं. किसानों के ऊपर कर्ज का बोझ हैं और उनकी फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर देते हैं.”

उन्होंने कहा, “यूपी में सरकारी नौकरियों के करीब 12 लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं दी गईं. बीजेपी ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया और न ही कोई राहत दी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, सरसों के तेल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा, “कोरोना काल के दौरान लोगों ने कई दिक्कतें झेलीं, लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिला, लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, इतनी परेशानियों के बावूजद भी मोदी-योगी की सरकार ने एक गैर-जिम्मेदराना सरकार का परिचय देते हुए अपनी आंखें बंद रखीं.”

कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि सरकार ने सरकारी कंपनियों को अपने चहेतों को बेच दिया, जिस कारण बेराजगारी काफी बढ़ गई है.

ADVERTISEMENT

उन्होंंने आरोप लगाया, “हम रायबरेली के लिए कई विकास योजनाएं लेकर आए थे, लेकिन मोदी-योगी सरकार ने उन सभी योजनाओं पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है.”

कांग्रेस चीफ ने कहा, “हमने मनरेगा जैसे कानून बनाकर लोगों को रोजगार का अधिकार दिया, लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसे संकट के समय में मनरेगा का बजट बढ़ाने के बजाय कम कर दिया गया है.”

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस ने सेवा की राजनीति की, जो लोग फंसे थे उन्हें कांग्रेस ने घर पहुंचाया, जो भी लोगों की मदद हो सकती थी हमने पूरा प्रयास किया.

सोनिया ने कहा कि हमने महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’, युवाओं के लिए ‘भर्ती विधान’ और यूपी के विकास के लिए ‘उन्नति विधान’ तैयार किया है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि इस बार के चुनाव में प्रियंका ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए हैं.

कांग्रेस चीफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस के हाथों को मजूबत करिए और रायबरेली की सभी पांच सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देकर जिताइए.

यूपी चुनाव: जानिए तीन फेज के मतदान के बाद बीजेपी की स्थिति पर क्या बोले सीएम योगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT