UP चुनाव: प्रियंका बोलीं- ‘हम जनता की बात न करें तो हमें भी सबक सिखा देना’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 2 मार्च को आजमगढ़ समेत उत्तर प्रदेश में कई जगह चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा, ”नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है. महंगाई बहुत बड़ी समस्या बन गई है. एक दिहाड़ी में सरसों तेल की एक बोतल नहीं मिलती. पेट्रोल और डीजल के दाम हद से ज्यादा बढ़ गए हैं. किसान भाइयों को फसल का दाम नहीं मिलता, खाद नहीं मिलती.”

उन्होंने कहा, ”किसान भाई, हमारे बुनकर भाइयों के लिए कमाई करना मुश्किल है. छुट्टे जानवर की परेशानी है. बुनकर के लिए कांग्रेस के समय जो पैकेज था, वह समाप्त हो गया है. बिजली महंगी हो गई है. लोगों के लिए रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो गया है.”

प्रियंका ने जनता से कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता परेशानियों का सामना कर रही है, ”महंगाई, बेरोजगारी की समस्याएं हैं, दूसरी तरफ जितने दल, जितने नेता हैं, वे आपके सामने आते हैं तो आपकी परेशानियों की बातें नहीं कर रहे हैं, वे आपके सामने पाकिस्तान और बुल्डोजर की बात करते हैं.”

उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”आप रोजाना अपनी रोजी-रोटी के लिए जो जंग लड़ रहे हैं, जो परेशानी का सामना कर रहे हैं, उसकी बात कोई नहीं करता. इन नेताओं में इतनी हिम्मत कहां से आई कि वे आपके सामने आपकी बात ही नहीं करते?”

  • ”प्रधानमंत्री जी ने खुद कहा कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि प्रदेश में छुट्टे जानवर की समस्या है. केंद्र में इनकी सरकार, प्रदेश में इनकी सरकार, लेकिन आपने उन्हें इतनी हिम्मत दे दी है कि वे कहते हैं कि उन्हें आपकी समस्या मालूम ही नहीं है.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”आपकी समस्या से अनभिज्ञ होने की हिम्मत उन्हें मिली कैसे? क्योंकि वे जानते हैं कि जाति, धर्म की जज्बात भरी बातें करेंगे तो आप उनकी बातों में आ जाएंगे. वे जानते हैं कि 5 साल बाद आकर इन्हीं के दम पर आपका वोट ले लेंगे, इसलिए वे बहकी-बहकी बातें करते हैं.”

  • कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”कोई कहता है चर्बी निकाल देंगे, कोई कहता है गर्मी निकाल देंगे. आपकी भर्ती की बात कौन कर रहा है? आपकी खेती की बात कौन कर रहा है? कोई आपको आगे बढ़ाने की बात कर रहा है? दोषी वे नहीं, दोषी तो आप हैं क्योंकि आप उनसे सवाल नहीं पूछते.”

    उन्होंने कहा, ”हम आपकी बात कर रहे हैं. हम आपकी समस्याओं को हल करने की बात कर रहे हैं. हम कह रहे हैं कि राजनीति इस देश में ऐसी लाओ जो यही बात करे. कल को हम न करें तो हमें निकाल देना. हमें भी सबक सिखा देना. हमें भी जवाबदेह बनाना, लेकिन जागरूक बनने का समय आ गया है. एक नई राजनीति लाओ, चुनाव के दिन कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाओ ताकि फिर आप भी आगे बढ़ो.”

    ADVERTISEMENT

    UP चुनाव: प्रियंका गांधी ने बताया BSP-SP-BJP से कैसे ‘अलग’ है कांग्रेस

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT