UP चुनाव: CM योगी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. सीएम योगी ने अपने हलफनामे में 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है.

सीएम ने अपनी जिन संपत्तियों की घोषणा की है, उनमें से कुछ प्रमुख ये हैं:

  • हाथ में नकदी: 100000 रुपये

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • 20 ग्राम वजन के कान में सोने के कुंडल: खरीद के समय की कीमत 49000 रुपये

  • सोने की चैन में रुद्राक्ष माला: खरीद के समय कीमत 20000 रुपये

  • ADVERTISEMENT

  • सैमसंग मोबाइल: खरीद के समय कीमत 12000 रुपये

  • रिवॉल्वर: खरीद के समय कीमत 100000 रुपये

  • ADVERTISEMENT

  • राइफल: खरीद के समय कीमत 80000 रुपये

  • हलफनामे में किसी कृषि या गैर-कृषि जमीन और मकान का ब्योरा नहीं है. सीएम योगी ने हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कोई भी लंबित आपराधिक मामला नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया है कि वित्तीय बैंक और संस्थाओं से उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है.

    यूपी चुनाव: योगी के कामकाज पर गोरखपुर में क्या है राय? अहम सियासी समीकरणों को समझिए

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT