मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र कर बोले CM योगी- क्या पश्चिमी UP गौरव, सचिन की शहादत को भूल गया?
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जनवरी को हापुड़ में आयोजित ‘प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम’ में 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र कर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले हम पश्चिमी यूपी में आते थे, कमोबेश हर परिवार से एक शिकायत आती थी कि हम अपने बेटियों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं, क्योंकि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी. कैराना में पलायन हो जाता है, मुजफ्फरनगर में भयंकर दंगा हो जाता है…गौरव और सचिन नामक जिन दो नौजवानों की निर्मम हत्या हुई थी, वे दोनों अपनी ही बहन की रक्षा करने गए थे.”
सीएम ने आगे कहा, “क्या पश्चिमी यूपी गौरव और सचिन की शहादत को भूल गया है? जिन लोगों ने उस समय सचिन और गौरव की हत्या की थी, आज फिर गुमराह करके, फिर से ये लोग उसी दंगे की आग में झोंकने की साजिश का हिस्सा बनाना चाहते हैं.”
सीएम योगी ने आरोप लगाया, “जब सचिन और गौरव की हत्या हुई थी, तब समाजवादी पार्टी सरकार के एक मंत्री ने फोन करके उनके आपराधियों को छुड़ाने का काम किया था….जिन लोगों ने कैराना में पलायन कराया था उनको फिर से एसपी ने टिकट दे दिया. जिन लोगों ने सहारनपुर में सिख विरोधी दंगा कराया था उन्हें एसपी के मुखिया गले से लगाते हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि कैराना में फिर से पलायन कराना चाहते हैं क्योंकि अब यूपी में पलायन नहीं प्रगति होती है, अब 12 लेन के हाईवे बन रहे हैं जेवर में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आपने देखा होगा कि कैसे समाजवादी पार्टी के इत्र वाले मित्र के घर की दीवारों के बीच भारी मात्रा में नोट मिले. यह गरीबों का पैसा था, जनता के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.”
सीएम योगी ने कहा,
ADVERTISEMENT
“उन्होंने (एसपी) ने राम भक्तों पर गोलियां चलाईं, शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा रद्द कर दी. जब हम सत्ता में आए तो राम मंदिर का सपना साकार हुआ. हमारी सरकार ने एक्सप्रेसवे बनाकर दिल्ली से मेरठ की यात्रा का समय 4 घंटे से घटाकर 40 मिनट कर दिया है.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा, “हमारे नौजवानों को रोजगार मिल रहे हैं. पहले तो भर्ती निकलती थी और सैफई खानदान के सभी लोग भर दिए जाते थे. तब तो हापुड़, बागपत, मेरठ और मुजफ्फरनगर को कोई पूछता ही नहीं था, तब तो सैफई खानदान पैसा लेकर सब कुछ अपने यहां भर देता था….लेकिन हम लोग आए और कहा कि देखो जो भर्ती में गड़बड़ी करेगा, उसको जेल के अंदर डालेंगे और उसकी संपत्ति जब्त करेंगे और हम लोगों ने खूब कार्रवाई की है.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “हम लोगों ने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. हर गांव का कोई न कोई नौजवान पुलिस में भर्ती हुआ होगा. हर गांव की कोई न कोई बेटी पुलिस या शिक्षक बनी होगी. ये पहले भी बन सकते थे, पहले तो बैक डोर से पैसा लिया जाता था.”
सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले जब कोई नौजवान उत्तर प्रदेश से बहार जाता था तो लोग उसे बहुत हेय दृष्टि से देखते थे …आज तो ऐसा नहीं है आज उत्तर प्रदेश का नौजवान बहार जाएगा तो लोग कहेंगे कहा से आए है तो वो कहेगा यूपी से ओह यूपी से … वो बहुत खुश होता है क्योंकि उसे मालूम है कि आज उत्तरप्रदेश में अपराध नहीं है.”
जयंत-अखिलेश की साझी प्रेस कॉन्फ्रेंस: ‘BJP के लोग पर्चा भी कोरोना फैलाने के लिए बांट रहे’
ADVERTISEMENT