अब किसानों को लेकर सियासत तेज, अखिलेश के ‘अन्न संकल्प’ के बाद CM योगी ने SP पर बोला हमला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार, 17 जनवरी को किसानों के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) आमने-सामने आ गईं.

एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सोमवार को ‘अन्न संकल्प’ लेते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम ‘अन्न संकल्प’ लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएंगे-हटाएंगे. ‘लखीमपुर के किसानों की शहादत’ को याद करते हुए हम यूपी के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए ‘अन्न संकल्प’ लें!”

17 जनवरी को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा, “एसपी के मैनिफेस्टो में बहुत सी चीजें आएंगी, लेकिन आज जब अन्न संकल्प लिया है तो मेनिफेस्टो में इस बात को शामिल करेंगे कि सभी फसलों पर MSP प्रदान की जाएगी. गन्ना किसानों को 15 दिनों में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए फार्मर रिवॉल्विंग फंड बनाने का काम करेंगे, जिससे किसानों का भुगतान न रुके.”

इसके अलावा उन्होंने कहा, “साथ ही सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी, किसानों को ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन की भी व्यवस्था की जाएगी.”

बीजेपी ने इस तरह किया पलटवार

एसपी पर पलटवार करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज ‘अन्न’ को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं. प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है. ये तो सिर्फ ‘जिन्ना प्रेमी’ हैं…”

इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी किसानों को लेकर एसपी पर हमला बोला.

उन्होंने कहा, “हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं…इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अन्न संकल्प लेकर अखिलेश ने किए ये बड़े वादे, बोले- किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT