UP चुनाव: CM योगी बोले- ‘उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के साथ बैकफुट पर आ गई एसपी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को चुनाव के लिए एजेंडा के रूप में प्राथमिकता दी है, जबकि अन्य दलों ने वंशवाद और पारिवारिक राजनीति को बढ़ावा दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद को एजेंडा बनाया है. राज्य में पहले वंशवाद और पारिवारिक राजनीति ने न केवल भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया और राज्य के लोगों, गरीबों, किसानों तथा युवाओं का शोषण किया, बल्कि इससे असुरक्षा का माहौल भी पैदा हुआ.’’

योगी ने कहा, ‘‘हर तीसरे दिन राज्य में दंगा भड़क जाता था. कहीं भी कर्फ्यू लगाए जाने पर विकास अपने आप बाधित हो जाता है. जब बेईमानी और भ्रष्टाचार आपके जीवन का हिस्सा बन जाते हैं, तब आपको सुशासन नहीं मिल सकता है.’’

उन्होंने एसपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वंशवाद और परिवारवाद से जुड़े इन लोगों ने अतीत में यह सब किया है.’’ योगी ने कहा कि 2017 से मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, अपराधी या तो जेल में कैद हैं या उन्होंने राज्य छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने एसपी, बीएसपी और कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों को टिकट देकर ऐसे लोगों को वापस लाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची के साथ एसपी ‘‘बैकफुट’’ पर आ गई है और अब वह दूसरी सूची जारी करने के लिए पर्याप्त साहस नहीं जुटा पा रही है.

योगी ने कहा, “जिस तरह के पेशेवर अपराधियों और माफियाओं को इसकी पहली सूची में टिकट दिए गए हैं, वे राज्य के लोगों का सामना करने की स्थिति में नहीं होंगे.”

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी लोगों तक विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पहुंच रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन्हीं मुद्दों पर 2017 का चुनाव जीता था.’’ योगी ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में जो वादे किये थे, उन्हें पूरा किया है और 10 मार्च, 2022 को जब बीजेपी एक बार फिर यूपी में सरकार बनाएगी, तब वह इस एजेंडा को फिर से आगे बढ़ाएगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. इस चुनाव के वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अखिलेश का योगी पर निशाना- ‘काम चोरी वाले CM हैं, सजा देने के लिए पैदल-पैदल चलाया गया’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT