बुलंदशहर सदर से BJP प्रत्याशी को धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी को कथित तौर पर एक अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर से गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फोन आया था, उसे जांच के लिए सर्विलांस प्रकोष्ठ को दे दिया गया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चौधरी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जब वह क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे तभी उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आया और उस समय उनका फोन उनके एक सहयोगी के पास था.

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने अपनी पहचान ‘‘खान साहब’’ के रूप में बताई और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

बीजेपी नेता ने कहा कि वह एक ‘‘राम भक्त’’ हैं और इस तरह की धमकियों से नहीं डरते. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने उस नंबर पर फोन किया, तो वह बंद था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को मेरे पक्ष में देखकर मेरे प्रतिद्वंद्वी डरे हुए हैं और मुझे धमकाने की इस साजिश के पीछे उनका ही हाथ है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: बीजेपी विधायक बोले- ‘वोट दो या नहीं दो, लेकिन दरवाजे-दरवाजे नहीं घूमूंगा’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT