UP चुनाव 2022: BSP बोली- ‘हम डिजिटल रूप से चुनावी मैदान में कूदने को तैयार’

भाषा

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

कोविड महामारी के खतरे के कारण जनसभाओं आदि पर रोक को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने मतदाताओं तक वर्चुअल माध्यम से पहुंचने के लिए कमर कस ली है. हालांकि, वह अपनी डिजिटल तैयारियों को अंतिम रूप 15 जनवरी को चुनाव आयोग के आने वाले निर्देशों के बाद देंगी.

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को ‘भाषा’ से एक विशेष बातचीत में बताया,

“बीएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर ली हैं. हम 15 जनवरी को कोविड महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग के आने वाले, अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं. अगर चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक जारी रखी तो हम डिजिटल प्रचार प्रसार करेंगे. अभी भी डिजिटल रूप से प्रचार प्रसार कर रहे हैं.”

सतीश चंद्र मिश्र

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीएसपी महासचिव ने बताया, “पिछले कई महीनों से अलग-अलग जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ने रैलियां की हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में पार्टी की बैठकें आयोजित की गईं. प्रदेश की 21 सुरक्षित सीटों पर भी पार्टी की बैठकें की गईं.”

मिश्रा ने बताया कि इन सभी बैठकों और सभाओं में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम लोगों को बुलाया गया लेकिन फेसबुक लाइव के माध्यम से इन सभाओं और रैलियों को लाखों लोगों ने देखा.

आपको बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती अभी तक रैलियों से दूर ही रही हैं. पिछले साल नौ अक्टूबर को उन्होंने एक बड़ी सभा, पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर की थी. उसके बाद पार्टी कार्यालय पर उन्होंने ब्राह्मण सम्मेलन किया था. दो बड़े कार्यक्रमों के अलावा वह कोई सभा करने नहीं निकली हैं.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 14 को जॉइन करूंगा समाजवादी पार्टी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT