यूपी चुनाव: ‘लगता है अभी तक हवा का रुख समझ में नहीं आया’, BJP का अब्बास अंसारी पर पलटवार
यूपी की मऊ सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बयान पर बीजेपी…
ADVERTISEMENT
यूपी की मऊ सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर अब्बास अंसारी पर निशाना साधते हुए लिखा, “माफिया के ‘साहिबजादे’ ने ‘बबुआ’ से कह दिया है कि छह महीने से पहले किसी अधिकारी का तबादला नहीं करना है, तबादला तभी होगा जब हिसाब किताब पूरा हो जायेगा…कौन सा हिसाब पूरा करने के ख्वाब देख रहा है? अभी तक हवा का रुख समझ में नहीं आया लगता है.”
माफिया के 'साहिबजादे' ने 'बबुआ' से कह दिया है कि छह महीने से पहले किसी अधिकारी का तबादला नहीं करना है, तबादला तभी होगा जब हिसाब किताब पूरा हो जायेगा…
कौन सा हिसाब पूरा करने के ख्वाब देख रहा है ? अभी तक हवा का रुख समझ में नहीं आया लगता है…#सपा_मतलब_गुंडागर्दी pic.twitter.com/ffWVtbdk80
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 4, 2022
वहीं इसी मामले को लेकर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “योगी जी भी किसी माफिया को यूपी की जेल से वापस पंजाब की जेल ट्रान्सफर नहीं होने देंगे…जो यहां है वो यहां ही रहेगा.”
बता दें कि मऊ में एक जनसभा के दौरान अब्बास ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कथित तौर पर अधिकारियों से ‘हिसाब-किताब’ करने की बात कही. इस मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जनसभा के दौरान मंच से अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अब्बास अंसारी ने कहा था, “मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जो यहां है, यहीं रहेगा. पहले हिसाब-किताब होगा. उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा.”
अब्बास अंसारी का पूरा बयान पढ़ने के लिए नीचे दिए गए खबर पर क्लिक करिए.
ADVERTISEMENT
‘पहले हिसाब-किताब होगा’, अखिलेश का जिक्र कर मुख्तार के बेटे ने दिया विवादित बयान, अब फंसे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT