UP चुनाव:BJP की नई कैंडिडेट लिस्ट जारी, लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से स्वाति सिंह को टिकट नहीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 1 फरवरी को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 17…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 1 फरवरी को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
तमाम अटकलों के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को लखनऊ जिले के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिला है. सरोजनी नगर से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है.
स्वाति सिंह सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से 2017 में पहली बार चुनाव जीती थीं और इस बार भी उन्हें यहां से बीजेपी के टिकट की प्रबल दावेदार बताया जा रहा था, जबकि ऐसी भी खबरें थीं कि उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट से खुद के लिए टिकट चाहते थे.
लखनऊ की जिस कैंट सीट पर रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं और जिस कैंट सीट की चर्चा अपर्णा यादव के लिए भी थी, उसी पर बृजेश पाठक को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक लखनऊ मध्य से पिछली बार बीजेपी के टिकट पर जीते थे.
देखिए बीजेपी की नई लिस्ट-
ADVERTISEMENT