यूपी चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 3…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 3 नाम शामिल हैं.
बीजेपी ने डॉ. एसपी सिंह बघेल को करहल, विवेक शाक्य को जसवंतनगर और मनोज प्रजापति को हमीरपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें कि सोमवार, 31 जनवरी को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से एसपी सिंह बघेल ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसी सीट से समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बघेल आगरा से लोकसभा सांसद हैं. वह केंद्र सरकार में कानून और न्याय राज्य मंत्री हैं.
करहल सीट का सियासी समीकरण
साल 1992 में समाजवादी पार्टी बनने के बाद से ही एसपी का करहल विधानसभा सीट पर दबदबा रहा है. 1993 से लेकर अब तक के यूपी विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सिर्फ 2002 में बीजेपी इस सीट से जीती थी.
ADVERTISEMENT
हालांकि उस वक्त जो सोबरन सिंह यादव बीजेपी के टिकट पर जीते थे, वह भी बाद में एसपी में शामिल हो गए. एसपी में शामिल होकर सोबरन लगातार यहां से जीतते रहे हैं.
करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के कोर वोट बैंक माने जाने वाले यादव मतदाताओं का दबदबा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यहां इस बिरादरी की आबादी 28 प्रतिशत है. इसके अलावा इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत, ठाकुर की 13 प्रतिशत, ब्राह्मण की 12 प्रतिशत है और मुस्लिम मतदाता 5 प्रतिशत हैं.
यूपी चुनाव: बीजेपी का ‘वर्चुअल रैली स्टूडियो’ तैयार, अंदर से देखिए कैसा दिखता है ये
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT