BJP ने नमस्ते ट्रम्प का आयोजन कर देश में कोरोना बुलाया : सिद्दीकी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगरा

बीजेपी पर नमस्ते ट्रंप का आयोजन कर देश में कोरोना आयात करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर भी टिप्पणी की है. नसीमुद्दीन सिद्दीक ने कहा कि इसकी जांच करवाई जानी चाहिए कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ है या करवाया गया है.

आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वजीरपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने नमस्ते ट्रंप का आयोजन कर देश में कोरोना को बुलाया. उन्होंने अरोप लगाया कि कोरोना काल में गंगा और यमुना में लाशें तैरती रहीं क्योंकि इन्हें जलाने और दफनाने के लिए लकड़ी और जगह नहीं मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दीकी ने कहा, ‘‘जनता के जेहन में कोरोना काल की कटु यादें बसी हुई हैं.मतदान के दिन जनता इसका जवाब देगी.’’

हापुड़ में ओवैसी पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा कि ‘ओवैसी भाजपा की बी टीम के रूप में काम करते हैं. यह जांच का विषय है कि उन पर हमला हुआ है या करवाया गया है.’

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए कई वादे किए हैं और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने वादे के अनुरूप 40 फीसद टिकट महिलाओं को दी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT