‘जब जनता ने कर दिया दफा, तो अब EVM हो गई बेवफा’, अखिलेश पर BJP नेताओं ने किया पलटवार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच जमकर वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में बीजेपी के कई नेताओं ने एसपी चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

बता दें कि अखिलेश ने 8 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था, “जो जमीन पर चुनाव चला, वो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ था. जनता के अंदर नाराजगी थी. ये जो कल एग्जिट पोल आए हैं, वो कहीं न कहीं परसेप्शन ये क्रिएट करना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, जिससे वो चोरी भी करें तो वो भी न पता लगे.” इसके अलावा अखिलेश ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए थे.

अखिलेश पर बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है, ”अखिलेश यादव जी हार सुनिश्चित देख माहौल खराब करने की कोशिश बंद करें, चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करें, शांतिपूर्वक मतदान होने के बाद शांतिपूर्ण मतगणना की पक्षधर है भाजपा!”

वहीं, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने 8 मार्च को कहा, ”जब जनता ने कर दिया दफा, तो अब ईवीएम हो गई बेवफा. अखिलेश यादव 10 मार्च तक का भी इंतजार नहीं कर पाए, आज से ही ईवीएम की बेवफाई का करुण क्रंदन शुरू कर दिया…कुछ नया सोचिए”

इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”ठंडा हो गया माफियावादियों का जोश, रात-दिन अब बस देना है EVM को दोष!”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

‘लखनऊ से फोन आया कि जहां BJP हार रही हो वहां…’, वोट काउंटिंग से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT