इमरान को लेकर प्रधान बोले- ‘बोटी-बोटी करने का बयान देने वाले नेता का SP कर रही है स्वागत’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस के तेज तर्रार नेता इमरान मसूद आधिकारिक तौर पर अभी समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल भी नहीं हुए है कि उन्हें लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पर हमले तेज कर दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए एसपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सांप्रदायिक और आपत्तिजनक बयान देने वालों का भी स्वागत करने से गुरेज नहीं कर रही है.

प्रधान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आतंक, गुंडाराज, दंगाराज की पर्याय बनी समाजवादी पार्टी. सत्ता पाने के लिए बोटी-बोटी करने वालों का भी सपा में स्वागत किया जा रहा है. माफियाओं के मुखिया जान लें, नहीं आ रहे आप बाईस में, कोशिश कर के देखें सत्ताईस में.’’

इस ट्वीट के साथ ही प्रधान ने ‘सपा मतलब गुंडाराज’ और ‘सपा मतलब भ्रष्टाचार’ हैशटैग का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी.

मसूद अभी आधिकारिक तौर पर एसपी में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने बुधवार को लखनऊ में एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.

ADVERTISEMENT

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इमरान मसूद के भाषण का एक कथित वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस भाषण के बाद से मसूद को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने वाले नेता के तौर पर देखा जाने लगा.

यूपी चुनाव: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने SP में शामिल होने का किया ऐलान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT