यूपी चुनाव: काफिले पर हमले के बाद बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल को मिली ‘Z’ कैटगरी की सुरक्षा

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगभग दो दर्जन भाजपा नेताओं को सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो का वीआईपी सुरक्षा कवच प्रदान किया है.

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल को “जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में कुछ प्रत्याशियों को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक सुरक्षा प्रदान की गई है. कुछ लोगों को राज्य की पुलिस सुरक्षा के अलावा केंद्रीय कवच प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इसका जिम्मा सौंपा है. दोनों अर्धसैनिक बलों के पास वीआईपी सुरक्षा कमांडो हैं.

बघेल के अलावा दिल्ली से भाजपा सांसद और गायक हंसराज हंस को भी “जेड” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बघेल उत्तर प्रदेश की करहल सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि “सपा के गुंडों” ने राज्य के मैनपुरी जिले में बघेल के काफिले पर हमला किया था.

उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रमेश चंद बिंद को उनके राज्य में सीआईएसएफ की “एक्स” श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. दोनों राज्यों में सीआरपीएफ को कम से कम 20 नेताओं या प्रत्याशियों को सुरक्षा देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सूत्रों ने बताया कि पंजाब में सुखविंदर सिंह बिंद्रा, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेता और पार्टी के उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढींढसा और अवतार सिंह जीरा को “वाई” से “वाई प्लस” श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों ने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी.

करहल में अखिलेश को चुनौती दे रहे एसपी बघेल के काफिले पर हमला, BJP ने SP को घेरा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT