अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने 14 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने 14 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बघेल ने लिखा है, ”अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है. छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे. देखना यह है कि दोनों को योगी को निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को.”
अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है।
छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे।
देखना यह है कि दोनों को योगी को निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 14, 2022
बता दें कि बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं. उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग जारी है. इस फेज में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर) की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 38 सीटें बीजेपी को, 15 सीटें समाजवादी पार्टी (एसपी) को और दो सीटें कांग्रेस को मिली थीं. पिछला विधानसभा चुनाव एसपी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था.
दूसरे चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 1.08 करोड़ पुरुष, 0.94 करोड़ महिला और 1269 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. दूसरे चरण में कुल 55 विधानसभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 69 महिला प्रत्याशी हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: कांग्रेस को झटका, पार्टी की एक और पोस्टर गर्ल पल्लवी सिंह बीजेपी में शामिल
ADVERTISEMENT