UP चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- ‘नो कन्फ्यूजन, नो मिस्टेक, ना आएंगी मायावती, ना आएंगे अखिलेश’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने 4 फरवरी को एक बार फिर विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. ठाकुर ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, ”ये जो कहते हैं ना कि हम आएंगे. नो कंफ्यूजन, नो मिस्टेक. ना आएंगी मायावती, ना आएंगे अखिलेश.”

इसके अलावा उन्होंने एसपी के चुनाव चिह्न साइकिल और बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल को लेकर कहा, ”साइकिल रखो नुमाइश में, कमल ही खिलेगा बाईस में.”

ठाकुर ने कहा, ”मोदी जी- योगी जी का जोर है. यूपी में विकास चारों ओर है. बीजेपी फिर ट्रिपल सेंचुरी लगाने की ओर है.” इसके आगे उन्होंने कहा, ”भाइयो और बहनो, ये बौखलाहट, घबराहट ये इसलिए दिखती है कांग्रेस, एसपी, बीएसपी में, क्योंकि जब इनको सत्ता मिली थी तो जमीन पर कुछ किया नहीं.”

उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”अपराधी छवि वाले कभी गरीब का उत्थान नहीं कर सकते. इसीलिए गरीब भी कहता है- जो टोंटी चुराते हैं, वो रोटी क्या देंगे?”

ठाकुर ने शुक्रवार को एसपी, बीएसपी और कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ”मोदी जी, योगी जी की कार्यशैली से प्रदेश में गुंडाराज-माफियाराज का खात्मा हुआ. बहू-बेटी को सुरक्षा मिली…और इसमें आपकी आस्था दिखाती है कि आज उत्तर प्रदेश के हितों की चिंता करने वाला हर व्यक्ति दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फिर एक बार यूपी में कमल खिलाने के लिए आतुर है.”

अखिलेश यादव बोले- जो कह रहे थे गुंडे UP छोड़कर भागे, क्या छोड़ते समय उन्हें ओवैसी दिख गए?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT