UP चुनाव: लोनी में शाह बोले- ‘अखिलेश के गुंडों ने किया तांडव… अपने आपे में रहिएगा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर डिबाई और लोनी में जनसभाओं को संबोधित किया.

लोनी में शाह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, ”कल अखिलेश बाबू यहां आए तो उनके गुंडों ने यहां तांडव किया है. मैं आज उनसे कहकर जाता हूं कि अपने आपे में रहिएगा, घर में रहिएगा क्योंकि ये बीजेपी की सरकार है.”

शाह ने कहा, ”हमने 2017 में कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाओ, हम यूपी में माफिया का नामोनिशान खत्म कर देंगे. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफियाओं को चुन-चुन कर यूपी से बाहर निकालने का काम किया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”किसानों का ऋण माफ करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. गन्ना किसानों को 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है.”

ADVERTISEMENT

  • ”रॉ शुगर के आयात पर ड्यूटी लगाकर, गन्ना किसानों को जल्दी भुगतान और बढ़ा दाम मिले इसकी व्यवस्था बीजेपी सरकार ने की है. इसके अतिरिक्त इथेनॉल के कारखाने लगाकर गन्ना कारखानों को आगे बढ़ाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है.”

  • शाह ने कहा, ”अखिलेश बाबू पूरा उत्तर प्रदेश आज भी नहीं भूला है कि किस प्रकार से निर्दोष कारसेवकों पर गोली चलाने का काम एसपी सरकार ने किया था.”

    ADVERTISEMENT

    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में डकैती में 70 फीसदी की कमी हुई है, लूट में 69 फीसदी की कमी आई है, हत्या में 29 फीसदी की, बलात्कार में 30 फीसदी की और अपहरण में 35 फीसदी की कमी हुई है.

    वहीं, शाह ने डिबाई में कहा, ”एसपी-बीएसपी के शासन में मां गंगा का जल बहुत अशुद्ध हो गया था. मैं जब पिछले कुंभ में गया था, तो मां गंगा में स्नान करके मन प्रसन्न हो गया. मां गंगा को स्वच्छ बनाने का काम योगी जी ने किया है. कुंभ को दुनियाभर में सम्मान दिलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.”

    इसके अलावा उन्होंने कहा, ”बीजेपी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है. गरीबों के घर में शौचालय बनाए गए हैं. गरीबों को निशुल्क गैस सिलेंडर दिए गए हैं. 42 लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.”

    विपक्ष पर निशाना साध नड्डा बोले- हम मंदिर बनाने के लिए लगे थे, लोग मंदिर अटकाने में लगे थे

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT