UP में जहां बाहुबली बच गए हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद जेल भेजेंगे: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 2 मार्च को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 2 मार्च को चंदौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”मैं उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 150 सीटों पर गया हूं. मैंने हर जगह चुनाव का माहौल देखा है.”
शाह ने दावा किया, ”5 चरणों के चुनाव में एसपी-बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया है और जनता ने बीजेपी की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है. अब 300 पार जाने के लिए आपको वोट करना है.”
शाह ने कहा,
-
”मैं गंगा किनारे कह कर जाता हूं कि यूपी में जहां 1-2 जगह पर बाहुबली बच गए हैं, उन्हें भी 10 मार्च के बाद हम जेल भेजने का काम करेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक विकास नहीं हो सकता. जब तक कानून व्यवस्था ठीक नहीं होती, तब तक औद्योगिक निवेश नहीं आ सकता.”
”बीजेपी सरकार ने यूपी के 1.67 करोड़ घरों में मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया है. फिर से बीजेपी सरकार बनने के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवापली में 1-1 गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा.”
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल में मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल, होमी भाभा कैंसर अस्पताल, गोरखपुर में एम्स, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 23 राजकीय महाविद्यालय, 56 इंजीनियरिंग कॉलेज और 52 नर्सिंग कॉलेज खोलने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले अवैध हथियार बनते थे, जो यहीं के लोगों को डराने और मारने के काम आते थे. उन्होंने कहा, ”आज यहां गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो भारत की सुरक्षा करने में काम आते हैं. ये परिवर्तन बीजेपी सरकार में आया है.”
विपक्ष पर निशाना साध PM बोले- ‘ये भ्रष्टाचारी मजबूत हुए तो फिर से जनता का पैसा खा जाएंगे’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT