गलती से भी समाजवादी सरकार बनी तो आजम-अतीक-मुख्तार जेल में रहेंगे क्या?: अमित शाह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 11 फरवरी को भोजीपुरा में एक चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. शाह ने कहा, ”एक जमाने में माफियाओं को देखकर उत्तर प्रदेश की पुलिस भाग जाती थी. आज पुलिस का सायरन सुनकर माफिया इधर-उधर हो जाते हैं, ये परिवर्तन एसपी-बीएसपी नहीं ला सकती थीं. इन जातिवादी पार्टियों की मजबूरी है कि उनको माफियाओं को संरक्षण देना पड़ेगा.”

शाह ने एसपी चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ”पहले पूरे उत्तर प्रदेश में तीन बड़े नाम थे- आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी. ये अब कहां हैं? अखिलेश बाबू निकले हैं कि हमें वोट दो…मिलना-विलना कुछ नहीं है. मगर गलती से भी समाजवादी सरकार बनी तो ये तीनों जेल में ही रहेंगे क्या? ये भारतीय जनता पार्टी ही है जो माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे बंद करके रखती है, ऐसा और कोई नहीं कर सकता.”

इसके अलावा शाह ने कहा,

  • ”कल ही उत्तर प्रदेश के चुनाव का पहला चरण समाप्त हुआ है. मैं आपको बताने आया हूं कि एसपी-आरएलडी का सूपड़ा साफ हो रहा है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”अभी-अभी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को मुफ्त में बिजली देने की बात है. गरीब बच्चियां जो 12वीं से आगे पढ़ेंगी, उन्हें स्कूटी देने का काम बीजेपी सरकार करेगी.”

  • ”हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को हम दोगुना करेंगे. करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश यहां लाएंगे.”

  • ADVERTISEMENT

    शाह ने कहा, ”हम तीन अत्याधुनिक डेटा सेंटर यहां बनाएंगे. कानपुर में एक बड़ा लैदर पार्क बनाएंगे, जिससे अनुसूचित जाति के भाई-बहनों को रोजगार प्राप्त होगा.”

    लखनऊ में शाह बोले- ‘पहले UP में बनते थे कट्टे, अब देश की सुरक्षा के लिए बनेंगी तोप’

    ADVERTISEMENT

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT