UP चुनाव: शाह बोले- ‘अखिलेश का मंत्र है- संपत्ति इकट्ठी करो और विदेश में छुट्टियां मनाओ’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 17 फरवरी को फिरोजाबाद, करहल और लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

अपने संबोधन में शाह ने कहा, ”भाजपा सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश में पहले 2007-2017 तक 10 साल में 2 लाख से भी कम नौकरियां दी गई थीं. योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में पांच साल में साढ़े चार लाख नौकरियां देने का काम किया है.”

शाह ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में 2014, 2017, 2019 इन तीनों चुनावों में मैं यहां आया हूं. 2014 में, 2017 में और 2019 में आपने भाजपा को जिताया है. अब 2022 में भाजपा को जिताकर आपको चौका लगाना है.”

उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”70 साल तक सपा-बसपा-कांग्रेस ने शासन करने का काम किया लेकिन उत्तर प्रदेश का विकास नहीं किया.”

  • ”कांग्रेस पार्टी की चौथी पीढ़ी चल रही है- जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था, यूपी के भइयाओं को मत घुसने दो और बहन प्रियंका वहां खड़े होकर ताली बजाकर आनंद व्यक्त कर रही थीं. उत्तर प्रदेश का इससे बड़ा अपमान कोई हो नहीं सकता है.”

  • समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा,

    ADVERTISEMENT

    • ”आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में, लखीमपुर में, पूरे तराई क्षेत्र में कोई बाहुबली बचा है क्या? आजम खान, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी ये सारे जेल में हैं. अखिलेश की सरकार बनी तो ये जेल में नहीं रहेंगे.”

    • ”अखिलेश जी अगर आएं तो उन्हें पूछना कि आपको भी उत्तर प्रदेश में मौका दिया था, आपने क्या किया? वो जवाब देंगे- उन्होंने दंगे कराए, महिलाओं का अपमान कराया, हत्या और बलात्कार कराए.”

    • ”जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग लाभ के पद पर थे. अखिलेश का मंत्र है- संपत्ति इकट्ठी करो और विदेश में छुट्टियां मनाओ. भाजपा का मंत्र है- टैक्स इकट्ठा करो और गरीबों का भला करो”

    शाह ने कहा, ”समाजवादी पार्टी बस कहने को ही समाजवादी है. SP के दो ही सूत्र हैं: S- संपत्ति एकत्र करना, P- परिवार के लोगों को सत्ता देना.”

    इसके अलावा शाह ने कहा, ”आपका एक वोट नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने वाला है. आपका एक वोट योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने वाला है. आपका एक वोट यूपी को फिर से सुरक्षित और विकसित बनाने वाला है.”

    इस बार का उत्साह और जोश बता रहा है कि BJP के बूथों पर भूत नाचेंगे: करहल में अखिलेश यादव

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT