अखिलेश के साथी केशव बोले- ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पहले सब ठीक था, उसके बाद…’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी गठबंधन की 273 सीटों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी गठबंधन की 273 सीटों के साथ जीत हुई है. बीजेपी गठबंधन फिर से सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, जबकि एसपी गठबंधन में हार को लेकर मंथन चल रहा है.
इस बीच एसपी गठबंधन के सहयोगी और महान दल के चीफ केशव देव मौर्य के एक बयान ने गठबंधन में फूट की आशंका पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण एसपी की हार हुई है.
यूपी तक से बातचीत में उन्होंने कहा, “गठबंधन प्रत्याशी अपने अति आत्मविश्वास के चक्कर में हारे, उन्होंने बीजेपी को बहुत हल्के में ले लिया.”
केशव देव ने कहा कि एसपी ने बीजेपी को हल्के में लिया, उसे जमीनी स्तर पर वोट जोड़ने के लिए काम करना चाहिए था.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ एसपी में आए स्वामी मौर्य पर केशव देव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कुछ लोग लंबी-लंबी फेंक रहे थे, बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे, कुछ भी बोल रहे थे. अखिलेश यादव (एसपी चीफ) को खुद अति आत्मविश्वास में रखा गया. सब हवा में थे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केशव देव ने आगे कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पहले सब ठीक था, उनके आने के बाद पार्टी में ओवर कॉन्फिडेंस बढ़ गया.”
केशव देव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “ओम प्रकाश राजभर ज्योतिषी हैं, सब जानते हैं. अगर इतने बड़े ज्योतिषी थे तो अखिलेश को बताना था न कि हार रहे थे, पहले बोले रहे थे जीत रहे हैं, आज बोल रहे हैं पहले से पता था.”
उन्होंने कहा कि जहां हम मजबूत थे, वहां एसपी गठबंधन ने महान दल के झंडे तक नहीं लगाए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को कुल 255 सीटें हासिल हुई हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों – अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों – पर जीत मिली है.
ADVERTISEMENT
वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है.
कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.
चुनाव में अखिलेश के साथ थे केशव देव मौर्य, अब बताई हार की वजह, ये सब कह डाला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT