UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘काका गए तो बाबा भी उत्तर प्रदेश से जाएंगे, काका का मतलब है…’
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 19 फरवरी को लखीमपुर खीरी में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने 19 फरवरी को लखीमपुर खीरी में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पिछले साल के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर कहा, ”दुनिया का इतिहास उठाकर देख लें, कहीं भी अन्नदाता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं हुआ होगा. बताओ कहीं भी मंत्री पुत्र ने जीप से किसानों को कुचला है क्या?”
अखिलेश ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना आजाद भारत में जलियांवाला बाग नरसंहार की याद दिला रही है. इस मामले में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर एसपी चीफ ने कहा, ”जो इन्होंने पाप किया है, उसकी सजा भी जनता ही देगी. जमानत मिल गई है, लेकिन अभी जनता की अदालत में इन्हें जमानत नहीं मिली है. ये जो वोट पड़ेगा किसानों का, नौजवानों का तो न केवल लखीमपुर, बल्कि आगे के चरणों में सब जगह भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त होने वाली है.”
अखिलेश ने कहा, ”याद रखिए भारतीय जनता पार्टी के लोग… ये जमानत इसलिए जल्दी-जल्दी करवा रहे हैं क्योंकि इन्हें भी पता है कि सरकार बदलने वाली है.”
एसपी चीफ ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा, ”बाबा सीएम दो चरणों में हार गए फिर भी नहीं मान रहे हैं. पहले चरण के बाद ही गर्मी निकालने वालों के कार्यकर्ता ठंडे हो गए, इस बार सुन्न पड़ जाएंगे. गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगी जनता.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केंद्र के तीन कृषि कानूनों की वापसी पर अखिलेश ने कहा, ”अगर ये काका गए तो बाबा भी उत्तर प्रदेश से जाएंगे. काका का मतलब है- काले कानून.”
इसके अलावा उन्होंने कहा,
ADVERTISEMENT
-
”भारतीय जनता पार्टी के लिए मौसम इस बार बहुत खराब है क्योंकि उनके झूठ का हवाई जहाज नहीं उतर पाया है.”
”भाजपा के नेताओं का भाषण सुनिए इस बार एक-दूसरे के कंपटीशन में हैं कि झूठ ज्यादा कौन बोल सकता है.”
ADVERTISEMENT
”वैसे तो कहने को भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन आप देख लेना ये जनसमर्थन देखने के बाद इनके बूथों पर मक्खी मारने वाला भी कोई लखीमपुर में नहीं मिलने वाला.”
”लखीमपुर के लोग बहुत लड़े हैं. अब यहां साइकिल की जगह कोई और नहीं चलने वाला.”
अखिलेश ने कहा, ”इस बार हमने अपना समीकरण ठीक किया है. कई दलों से हमारा गठबंधन है. अब तो पॉलीटिकल जस्टिस, पैंथर पार्टी भी हमारा समर्थन कर रही है. बड़ी संख्या में सिख भाई भी हमारे साथ हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य जी और अपना दल कमेरा भी हमारे साथ है. (हमारी) सरकार बनने जा रही है.”
जब तीसरे और चौथे फेज का मतदान होगा, तब SP गठबंधन की एक और सेंचुरी लग चुकी होगी: अखिलेश
ADVERTISEMENT