BJP को बाहर रखने के लिए अगर AAP की जरूरत पड़ी तो हम SP के साथ जाएंगे: संजय सिंह
उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत की है.
इस दौरान संजय ने कहा, “BJP को सत्ता से बाहर रखने के लिए अगर AAP की जरूरत पड़ी तो हम समाजवादी पार्टी के साथ जाएंगे.”
उन्होंने कहा, “AAP यूपी में पकड़ बना रही है, लोग अब विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं. यूपी को कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठना होगा.”
AAP सांसद ने कहा, “हमारी उपलब्धि यह है कि सारी पार्टियां हमारा मेनिफेस्टो कॉपी कर रही हैं, चाहे वो 300 यूनिट बिजली की बात हो या कुछ और.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा,
“सीएम खुद को बाबा बुल्डोजर कहलवाकर खुश हो रहे हैं. ऐसे में कहां आएगा रोजगार? पूरी मशीनरी सड़ गई है. इस राजनीति से यूपी का भला नहीं होना है.”
संजय सिंह, AAP
ADVERTISEMENT
बीजेपी पर निशाना साधते हुए AAP नेता ने कहा, “बीजेपी को लगता है कि उनके अलावा सब गद्दार हैं.”
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है. वहीं सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बाकी है.
सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग होनी है. इन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. 5 मार्च को शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा. 7 मार्च को अंतिम और सातवें चरण का मतदान है. बता दें कि मतगणना 10 मार्च को होगी.
ADVERTISEMENT
यूपी को लगातार ऐसा नेतृत्व चाहिए, जो राष्ट्रभक्ति की भावना से हमेशा भरा हो: पीएम मोदी
ADVERTISEMENT