यूपी इलेक्शन: संजय बोले- ‘भारतीय झगड़ा पार्टी ने अब हिजाब पर चुनाव लड़ना शुरू कर दिया’
उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है. ऐसे में सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टार प्रचारक संजय सिंह पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा पहुंचे, वहां उन्होंने अपने पार्टी के उम्मीदवार डॉ. डीपी गंगवार के पक्ष में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए वह सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर बरसे और लोगों से अपनी पार्टी के लिए वोट देने की अपील की.
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ती है और बाकी पार्टियां मुद्रा पर चुनाव लड़ती है, सभी पार्टियों ने गुंडों-चोरों को टिकट दिए हैं और जब हमारी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आती है तो उसमें डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए जैसे डिग्रीधारियों के नाम होते हैं.”
हिजाब विवाद को लेकर सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी हर तरफ झगड़ा कराती है, इनसे कुछ नहीं मिलेगा, महंगाई-बेरोजगारी-अशिक्षा मिलेगी, किसान के फसल का दाम नहीं मिलेगा, ये सिर्फ झगड़ा कराती है. इसलिए हमने इसका नाम रखा है भारतीय झगड़ा पार्टी, अब उन्होंने हिजाब पर चुनाव लड़ना शुरू कर दिया है, ये बच्चों को आपस मे लड़ा रहे हैं. मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी से सावधान हो जाओ, इनको बच्चों की जींस पहनने से दिक्कत, कभी आपसे दिक्कत, कल को हमारी हिंदू बहनें घूंघट डालकर निकलेंगी तो उससे दिक्कत हो जाएगी.”
सिंह ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने से पहले कहा था गुंडाराज खत्म होगा, जबकि उनकी पार्टी का मंत्री किसानों को कुचल रहा है, कैसा गुंडाराज खत्म हुआ है. सभी पार्टियां जाति और अगड़ी-पिछड़ी की बात करती हैं और हम स्कूल, अस्पताल, रोजगार के मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं.”
उन्होंने कहा, “ठंड के मौसम में बच्चे बिना जूते और शूटर के स्कूल जाते हैं, इस सरकार में इनका पैसा कौन खा गया है, कौन खा रहा है, कस्तूरबा का पैसा कोरोना के समय बच्चों के नाम पर निकाल कर खा लिया गया. यह भ्रष्टाचार हुआ, उत्तर प्रदेश में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना में हजारों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. कोविड महामारी में जब आपकी जान जा रही थी, तब सारे उपकरण कई गुना रेट में बेचे गए. राम मंदिर के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है, यह पार्टी ना राम की है ना किसी काम की है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाते हुए AAP नेता ने कहा, “पुरानी पेंशन बहाल करो…कोई सांसद विधायक बन जाता है तो उसको पूरी उम्र पेंशन मिलती है, लेकिन कोई कर्मचारी रहता है तो उसकी पेंशन बंद हो जाती है, ये अपराध किया गया है. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिजली का बकाया माफ, किसानों का बिल माफ, 24 घंटे में किसान के फसलों का भुगतान, नौजवानों को 5000 का भुगतान, 10,00000 हर साल नौकरियां, माता और बहनों को ₹1000 मिलेगा. ये जुमला पत्र नहीं है, केजरीवाल का गारंटी पत्र है.”
कन्नौज में PM मोदी का SP पर निशाना!, ‘काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT