UP चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार, 21 जनवरी को 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की. आम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार, 21 जनवरी को 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की.
आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया,
“नया साल, नई राजनीति. आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट शामिल हैं. इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू.”
आम आदमी पार्टी- उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नया साल, नई राजनीति
आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं।
इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू pic.twitter.com/Fv0qLS2Wwm
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 21, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. आदमी पार्टी की ओर से 16 जनवरी को जारी की गई पहली पहली लिस्ट में 150 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था.
AAP के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया था, “150 उम्मीदवारों की लिस्ट में शिक्षित, योग्य और अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने का पूरा प्रयास किया गया है. स लिस्ट में 8 MBA, 38 पोस्ट ग्रैजुएट, 4 डॉक्टर, 8 PHD, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा उम्मीदवार हैं. पहली लिस्ट में आठ महिलाओं को टिकट दिया गया है.”
इसके बाद आम आदमी पार्टी ने 18 जनवरी को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का ऐलान किया था. इस लिस्ट में पहले चरण के चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी. संजय सिंह ने प्रत्याशियों के नामों को घोषणा करते हुए कहा था, “इन साथियों से अपील है मुद्दों की राजनीति का झंडा गांव-गांव तक पहुंचाएं. चुनाव में सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.”
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: अखिलेश के करहल से लड़ने पर केशव मौर्य बोले- सुरक्षित सीट तलाशने के लिए गए मैनपुरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT