‘बैठने को हत्था मिला’, योगी आदित्यनाथ के तंज पर शिवपाल ने किया पलटवार, जानें क्या बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा की एक तस्वीर गुरुवार से ही काफी चर्चा में है. अखिलेश के रथ पर शिवपाल और मुलायम दोनों ही दिखे. इटावा में अखिलेश की समाजवादी विजय रथ यात्रा की तस्वीरें जब सामने आईं, तो अपनी रैली में योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर शिवपाल पर तंज कसा. अब शिवपाल यादव की तरफ से भी इसका जवाब आया है.

आइए आपको पहले बताते हैं कि सीएम योगी ने ऐसा क्या कहा, जिससे शिवपाल भड़क गए. असल में जो तस्वीर सामने आई है उसमें शिवपाल मुलायम सिंह यादव की कुर्सी के हत्थे पर भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसी पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने करहल की सभा में कहा कि एक वक्त शिवपाल मुलायम सिंह के खास सिपहसालार हुआ करते थे, आज उन्हें बैठने को हत्था मिला.

योगी यहीं हीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि शिवपाल यादव मुंह लटकाए खड़े रहे, कैसी दुर्गती कर दी उनकी. योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी समाजवादी पार्टी गठबंधन में शिवपाल की स्थिति को लेकर तंज कसा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पर अब बारी शिवपाल यादव के पलटवार की थी. शिवपाल यादव ने वही तस्वीर ट्वीट कर कहा, ‘कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना. व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन. यही भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं. थोड़ा इंतजार करिये, #10_मार्च_भाजपा_साफ.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT