UP चुनाव: बुढ़ाना में लोगों ने BJP प्रत्याशी उमेश मलिक के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निवर्तमान विधायक और सीट से पार्टी के उम्मीदवार उमेश मलिक को मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र की एक गली से गुजरते हुए लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

बता दें कि विधायक चुनाव से जुड़़े किसी काम से अपने समर्थकों के साथ रसूलपुर जतन गांव पहुंचे थे. इस दौरान गली में दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने मलिक और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी. उन्होंने समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशी राजपाल बलियान के पक्ष में भी नारे लगाए.

ग्रामीणों की ओर से मलिक का विरोध किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि केंद्र की तरफ से वापस लिए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के सिसौली में स्थित है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, मलिक को रविवार को मंसूरपुर के गांव में पिछले चुनावी वादों को लेकर तमाम सवालों का सामना करना पड़ा था.

‘इस बार विधायक बनकर दिखा दो’, मुजफ्फरनगर में लोगों ने जब बीजेपी MLA को घेरा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT