एग्जिट पोल में पिछड़ने के बावजूद यूपी में EVM की पहरेदारी करा रहे अखिलेश, देखिए नजारा
लखनऊ उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और 10 मार्च को मतगणना होनी है. लेकिन मतगणना से ठीक पहले…
ADVERTISEMENT
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और 10 मार्च को मतगणना होनी है. लेकिन मतगणना से ठीक पहले ईवीएम को लेकर हंगामा मच गया है. वाराणसी सहित कई जगहों से विपक्ष द्वारा ईवीएम बदलने के आरोप लगाए गए हैं. अखिलेश यादव की तरफ से ईवीएम को बदलने की आशंका उठाते हुए गंभीर सवाल खड़े किए हैं. इस बीच ईवीएम की रखवाली के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फरमान भी जारी कर दिया है.अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लगातार मतगणना स्थल पर बने रहें और निगरानी करते रहें.
इस फरमान के बाद समाजवादी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दल के लोगों ने भी मतगणना स्थलों पर डेरा डाल दिया और दिन के साथ साथ रात मे निगरानी करने लगे. आइए जानते हैं कि कहां पर विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं किस तरह से ईवीएम पर निगरानी रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बरेली में पूरी रात ईवीएम की निगरानी
बरेली सहित कई जिलों में ईवीएम और बैलेट वोट की कथित अदला बदली के आरोपों बीच सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के अपने कार्यकर्ताओं से कहा की स्वयं अपने वोट की सुरक्षा करें. इस बयान के बाद पहले ही टेंट लगाकर स्ट्रॉन्ग रूम के पास बैठे सपा कार्यकर्ताओं ने गश्त भी लगानी शुरू कर दी. चुनावों के बाद वोटो की गिनती भले ही गुरुवार को होनी है, लेकिन सपा कार्यकर्ताओ ने मंगलवार की रात को ही कयामत की रात मान लिया है.
बरेली में उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के गोदाम में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम रखी गई हैं. यहां पर एक तरफ जहां पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान रखवाली के लिए तैनात किए गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी पूरी रात स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली करते देखे गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की रखवाली के लिए अलग अलग शिफ्ट बनाकर पूरी रात निगरानी की.
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने बताया कि आज की रात बहुत भारी है इसलिए हम लोग तीन बजे रात को भी रखवाली कर रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओ का कहना था कि शाम के घटनाक्रम के बाद उन्हें प्रशासन पर भरोसा नही है. साथ ही उन्हें आशंका है कि नजर हटी नहीं कि कोई गड़बड़ी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
कानपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पूरी रात जागते रहे सपाई
कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात को ही अपनी चुनावी रात की अंतिम रात मान ली. कानपुर में ईवीएम स्थल मंडी समिति में सपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने आधी रात के बाद ढोलक मंजीरे पर कीर्तन शुरू कर दिया. सपाइयों ने यहां पर नारा लगाया कि लड़ाई बड़ी करारी है, आज की रात भारी है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. सपा अध्यक्ष डाक्टर इमरान के साथ सपा के कई प्रत्याशी रात को तीन बजे भी नारे लगाते हुए डांस करते नजर आए.
उधर ईवीएम की रखवाली में लगे पुलिस और अर्ध सैनिक बालो के जवान भी पूरी मुस्तैदी से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात रहे. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि आज रात बहुत भारी है. कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा रात के एक बजे शुरू हुआ गाना बजाना डांस कार्यक्रम पूरी रात चलता रहा. इस दौरान सपा के सभी प्रत्याशी बारी-बारी से आते-जाते रहे.
बांदा में रात भर जागते रहे सपाई
यूपी के बांदा में देर रात प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बड़ी संख्या में सपाई मतगणना स्थल मंडी समिति पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं ने पूरे परिसर में घूम-घूम कर जागते रहो का नारा भी लगाया.सपाइयों की संख्या देख भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. बातचीत के दौरान सपाइयों से पुलिस अधिकारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई. सपाइयों का आरोप था कि बगैर चेकिंग के गाड़ियां मंडी समिति के अंदर जा रही हैं, जहा ईवीएम रखे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
सपा के जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव ने बताया कि कई जगह ईवीएम और बैलेट मिलने के बाद अखिलेश यादव के आदेश पर हम सभी कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी करने आए हैं. प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर चेकिंग के गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत डीएम से की गई है और तत्काल रोक लगाने की मांग भी की गई है. हम मतगणना शुरू होने तक यही डेरा डाले रहेंगे.
इटावा में सपा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी की गाड़ियों को चेक किया
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इटावा की नवीन मंडी के गेट पर सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर डेरा डाल दिया. कार्यकर्ताओं के साथ अखिलेश यादव के चचेरे भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता डेरा डाल कर बैठ गए. इस दौरान ढोलक मजीरा बजाकर गाने भी गए गए. रात के वक्त यहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों सहित कर्मियों को गेट के अंदर जाने से भी रोक दिया. यही नहीं सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी की गाड़ियों को डिग्गी खुलवाकर चेक भी किया.
जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों में एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम ने मौके पर मौजूद समाजवादी कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए बातचीत की. इटावा की तीनों विधानसभा की ईवीएम कृषि मंडी उत्पादन समिति के प्रांगण में रखी हुई हैं.अखिलेश यादव के चचेरे भाई इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल ने कहा इटावा में अगर गड़बड़ी की कोशिश की गई तो हम लोग हर तरह से सक्षम हैं. प्रशासन और भाजपा के लोगों से मुकाबले के लिए तैयार हैं. हम लोग ईवीएम की सुरक्षा के लिए निरंतर डटे रहेंगे.
बाराबंकी में भी पूरी रात निगरानी
यूपी के वाराणसी में ईवीएम बदलने के आरोप ने तूल पकड़ा तो इसका असर बाराबंकी में भी दिखा. बाराबंकी ज़िले के सपाई भी अलर्ट हो गए. आधी रात में सैकड़ो सपाई नवीन मंडी के स्स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली करने पहुंच गए. किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए इसके लिए सपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. जिले की छह सीटों पर पांचवें चरण में मतदान हुआ था. मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम गोंडा मार्ग स्थित नवीन मंडी परिसर के स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दी गई थीं. लेकिन ईवीएम को लेकर सपा प्रत्याशियों को डर सता रहा है. इसलिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर पहुंच वहां डेरा डाल दिया.
आधी रात में सपा एमएलसी राजेश यादव, एमएलए गौरव रावत और सपा जिलाध्यक्ष अयाज़ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नवीन मंडी स्थल में मौजूद स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंचे. वहां पर कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई कि आखिरी वक्त तक डटे रहें. मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था. एडिशनल एसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.
गोरखपुर में कुछ ऐसा रहा माहौल
वाराणसी, बरेली और सोनभद्र में ईवीएम ले जाने में हुई लापरवाही की घटना को संदेह की नजर से देखते हुए सपा कार्यकर्ता सड़क पर आ गए हैं. शीर्ष नेतृत्व और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर देर रात गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हो गए.उनका आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह की गड़बड़ी कर सकती है. ऐसे में वे लोग टुकडि़यों में बंटकर गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर निगरानी करेंगे. सपा के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि उन लोगों को आशंका है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का प्रयास भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करा सकते हैं. यही वजह है कि वे लोग पूरी तरह से सजग हैं.
शीर्ष नेतृत्व के आह्वान के बाद वे सपा के कार्यकर्ताओं के साथ टुकड़ियों में बंटकर गोरखपुर विश्वविद्यालय की चारों ओर से निगरानी में जुटे हैं. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कहा कि जब तक सभी नौ विधानसभा सीटों की मतगणना नहीं हो जाती है, वे लोग ऐसे ही निगरानी करेंगे. उन्होंनें कहा कि सपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार आ रही है. इसमें कोई शक नहीं है.
फिरोजाबाद में पूरी रात डंटे रहे सपा कार्यकर्ता
फिरोजाबाद के समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव, एमएलसी दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष रमेश चंचल सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता रात में ही मतगणना स्थल पर बैठ गए. गौरतलब है कि शिकोहाबाद की मंडी समिति में 10 मार्च को मतगणना होनी है. लेकिन अखिलेश यादव ने आज आह्वान किया है कि अपने मतों की सुरक्षा करें. इसको लेकर पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में कई दर्जन कार्यकर्ता मंडी समिति के गेट के बाहर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि वे अपने वोटरों की सुरक्षा कर रहे हैं आशंका है कुछ गड़बड़ी हो सकती है.
फतेहपुर में भी ईवीएम की हुई निगरानी
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश के बाद फतेहपुर जिले में सपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र के भारी संख्या में पहुंच गए. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने मतगणना परिसर के बाहर से सपाइयों को दूर हटाया. सपा कार्यकर्ता परिसर के बाहर चारों तरफ घूम घूमकर जागते रहो, खेला है, का नारा लगाकर निगरानी करते नजर आए. वहीं इस दौरान सपा के राज्य सभा सांसद व वर्तमान सपा प्रत्याशी विशंभर निषाद भी मतगणना केंद्र के बाहर पहुंचकर ईवीएम की निगरानी करते नजर आए और यह सिलसिला रात भर चलता रहा. सपा प्रत्याशी विशम्भर निषाद ने बताया कि हमलोगों को इस सरकार पर विश्वास नहीं है और मतगणना में कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए यहां रात भर रुककर निगरानी कर रहे हैं.
(बरेली से कृष्ण गोपाल राज, कानपुर से रंजय सिंह, फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा, इटावा से अमित तिवारी, बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता, गोरखपुर से गजेंद्र त्रिपाठी और फतेहपुर से नितेश श्रीवास्तव के इनपुट के साथ.)
ADVERTISEMENT