राकेश टिकैत

Profile

राकेश टिकैत का जन्म (Rakesh Tikait) 4 जून 1969 को यूपी के मुजफ्फरनगर के सिसौली में हुआ था. राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के सहसंस्थापक और मशहूर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं. उनके बड़े भाई का नाम नरेश टिकैत है, जो बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. राकेश टिकैत बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. राकेश टिकैत ने मेरठ यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने लॉ की डिग्री भी हासिल की. राकेश टिकैत 1992 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर जॉइन किया, जिसे बाद में छोड़ दिया. पिता के निधन के बाद राकेश टिकैत आधिकारिक तौर पर बीकेयू में शामिल हो गए. राकेश टिकैत 2007 में खतौली सीट से यूपी विधानसभा चुनाव और 2014 में अमरोहा लोकसभा सीट से आम चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. राकेश टिकैत का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RakeshTikaitBKU है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @ChaudharyRakeshTikait है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT