राजा भैया

Profile

रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया का जन्म 31 अक्टूबर 1969 को कोलकाता में हुआ था. उनके पिता उदय प्रताप सिंह भद्री रियासत से आते हैं. उनके दादा बजरंग बहादुर सिंह पंत नगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पहले वाइस चांसलर थे और बाद में हिमाचल प्रदेश राज्य के दूसरे गवर्नर बने. राजा भैया ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 1995 में राजा भैया की शादी भावनी कुमारी सिंह से हुई थी. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. राजा भैया की सियासत में एंट्री 1993 में हुई थी, जब उन्होंने कुंडा विधानसभा से जीत हासिल की थी. 1993 से लेकर अबतक राजा भैया कुंडा से लगातार जीतते आ रहे हैं. राजा भैया यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि राजा भैया पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. मायावती की सरकार में राजा भैया को प्रिवेंशन ऑफ टेरेरिज्म एक्ट (पोटा) की धाराओं के तहत जेल भी जा चुके हैं. नवंबर 2018 में राजा भैया ने अपनी अलग पार्टी जनसत्ता लोकतांत्रिक दल बनाई. राजा भैया का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Raghuraj_Bhadri है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT