अनुप्रिया पटेल

अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का जन्म 28 अप्रैल 1981 को यूपी के कानपुर में हुआ था. अनुप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल और माता कृष्णा पटेल हैं. अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज फ़ॉर वूमेन से ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने छत्रपति साहुजी महाराज यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. अक्टूबर 2009 में पिता सोनेलाल पटेल के निधन के बाद अनुप्रिया पटेल अपना दल की अध्यक्ष बनीं. हालांकि अनुप्रिया पटेल और उनकी मां कृष्णा पटेल के बीच राजनीतिक अदावत है और कृष्णा पटेल अपना दल (कमेरावादी) की मुखिया हैं. अनुप्रिया पटेल ने 2012 में रोहनिया विधानसभा से चुनाव जीता था. 2014 में अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया और मिर्जापुर सीट से चुनाव जीता. 2019 में अनुप्रिया पटेल को फिर जीत मिली. अनुप्रिया पटेल मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. अनुप्रिया पटेल का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @AnupriyaSPatel और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @AnupriyaSPatel है. वे इंस्टग्राम पर anupriyapatelofficial यूजरनेम से एक्टिव हैं.
ADVERTISEMENT