UPTET पेपर लीक केस: प्रिंटिंग प्रेस मालिक अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 (यूपीटीईटी 2021) के पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा इकाई) ने दिल्ली स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में थाना सूरजपुर में एसटीएफ की ओर से विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 28 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी, परीक्षा वाले दिन प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर आ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी और पेपर लीक करवाने में शामिल कई लोगों को उत्तर प्रदेश में विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया.

मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा के दिल्ली में पेपर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राय अनूप प्रसाद को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं. मिश्रा ने बताया कि प्रसाद की दिल्ली के ओखला में प्रिंटिंग प्रेस है.

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि कोलकाता, नोएडा, दिल्ली में स्थित विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस में टीईटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र छपवाए गए थे. इस मामले में एसटीएफ की तरफ से पांच प्रिंटिंग प्रेस के संचालकों के खिलाफ थाना सूरजपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENT

यूपी पुलिस का दावा- यह TET अभ्यर्थियों की तस्वीर नहीं, पोस्ट करने वालों पर ले रही है ऐक्शन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT